¡Sorpréndeme!

Khabar Cut To Cut: चप्पे- चप्पे का हाल बताती JNU की कहानी, वीडियो की जुबानी, देखें JNU हिंसा स्पेशल

2020-04-25 2 Dailymotion

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद जगह-जगह भारी सुरक्षा देखी गई. कैंपस के मेन गेट से लेकर अंदर तक दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती की गई है. नकाबपोश छात्रों ने रविवार शाम छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. ABVP और लेफ्ट छात्र संघ के बीच हुई झड़प हिंसक प्रदर्शन का रुप ले लेगी ये किसी ने सोचा नहीं था.