¡Sorpréndeme!

Entertainment: मिलिए शाहरुख- सलमान तक फैंस के खत पहुंचाने वाले सेलेब्रिटी पोस्टमैन से

2020-04-25 1 Dailymotion

एक जमाने में फिल्मी सितारों के पास उनके फैंस के संदेश खतों के जरिए ही पहुंचते थे. आज हम आपको उस वक्त के पोस्टमैन से मिलवाते है जिन्होंने लंबे अरसे तक शाहरुख खान, सलमान खान के घर चिट्ठी के जरिए फैंस के संदेश उनतक पहुंचाए. आज भी सावंद दादा कई फैंस के ले़टर सेलेब्रिटिज के घर पहुंचाते हैं.