पुणे में PUBG गेम खेलने की वजह से एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. देहु रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, पिंपरी चिंचवाड़ के शिंदेवाड़ी के निवासी हर्षल मेमन को intracerebral haemorrhage हुआ था और उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी.