¡Sorpréndeme!

MP: उज्जैन में सरेआम सटोरियों की परेड, रस्सी से बांधकर सटोरियों को घुमाते पुलिसकर्मी

2020-04-25 1 Dailymotion

मध्य प्रदेश में सट्टा लगाने और जुआ खेलने की घटनाओं पर पाबंदी नहीं लग पा रही है. उज्जैन में पुलिस को सट्टे के गोऱख धंधे को पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 40 सटोरियों को भी पकड़ा है. इसके अलावा मनसौर में भी पुलिस ने कई जुआईरी को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा.