¡Sorpréndeme!

Special: गगनयान मिशन से पहले अंतरिक्ष जाएंगी व्योममित्र, इसरो ने जारी किया वीडियो

2020-04-25 109 Dailymotion

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (isro) ने प्रयोग के तौर पर अंतरिक्ष में एक मानवरहित मिशन गगयान भेजने वाले हैं. बुधवार को इसरो ने इस प्रयोग में भेजी जाने वाली रोबोट ह्यूमनॉइड व्योममित्रा का वीडियो जारी किया है. इस ह्यूमनॉइड के बारे में इसरो के वैज्ञानिक सैम दयाल ने मीडिया को बताया. सैम दयाल ने कहा कि यह ह्यूमनॉइड मानव की तरह व्यवहार करने की कोशिश करेगी. ये ह्यूमनॉइड अंतरिक्ष जाकर इसरो को रिपोर्ट करेगी उन्होंने बताया कि हम प्रयोग के तौर पर ऐसा कर रहे हैं