¡Sorpréndeme!

Khalnayak: एजाज लकड़वाला ने खोले दाउद के बड़े-बड़े राज

2020-04-25 2 Dailymotion

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा हाल ही में बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किए गए लकड़ावाला (Lakdawala) ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. लकड़ावाला ने बताया है कि दाऊद अभी भी कराची में रहता है. उसने कराची के 2 पतों को कंफर्म किया है, जो दाऊद के ठिकाने हैं. पहला पता 6A, खायाबन तंजीम फेस 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची, पाकिस्तान तो दूसरा D13, ब्लॉक 4, क्लिफ्टन, कराची, पाकिस्तान है.