¡Sorpréndeme!

4 बजे 40 खबर: अब शरजील की बोलती बंद, शाहीन बाग में धरना Vs धरना, देखें बड़ी खबरें

2020-04-25 0 Dailymotion

कल तक भाषणबाजी करके देश के टुकड़े-टुकड़े कराने के ख्वाब पाले बैठे शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद से ही हालत पतली है. उसे भड़काऊ भाषण देने के मामले में तो पुलिस के सवालों का सामना करना ही पड़ेगा. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी को आशंका है कि 13 और 15 दिसंबर 2010 को जामिया, जाकिर नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई हिंसा में भी इसका हाथ रहा होगा. इस बाबत भी दिल्ली पहुंचते ही शरजील इमाम पर अपराधा शाखा का शिकंजा कसना तय है. आईएएनएस से बात करते हुए इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी राजेश देव ने भी की. उल्लेखनीय है कि डीसीपी राजेश देव उस एसआईटी के प्रमुख भी हैं, जो 13 और 15 दिसंबर को जामिया, जाकिर नगर व न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित की गई थी. एसआईटी प्रमुख राजेश देव के मुताबिक, "हमें फिलहाल शरजील इमाम के दो वीडियो मिले हैं. दोनों ही वीडियो भड़काऊ भाषण के हैं. वीडियो जांच में एकदम दुरुस्त पाए गए हैं."