¡Sorpréndeme!

मधुबाला के जन्मदिन पर गूगल ने किया उन्हें याद, बनाया डूडल

2020-04-25 6 Dailymotion

आज ही के दिन यानी 14 फरवरी 1933 को मधुबाला का जन्म हुआ था। मधुबाला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म बसंत से की थी। बचपन में उनका नाम बेबी मुमताज था। देविका रानी ने बेबी मुमताज की खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें मधुबाला नाम दिया।