¡Sorpréndeme!

संसद की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा गेट से टकराई कार

2020-04-25 0 Dailymotion

मंगलवार को संसद की सुरक्षा में सेंध का एक मामला सामने आया है। एक कार संसद के सुरक्षा से गेट से टकराई है। कार संसद के बूम बैरियर से टकरा गई। जिसके बाद हूटर्स बजने लगे। वहीं अब मामले की छानबीन की जा रही है।