¡Sorpréndeme!

बेंगलुरू :Aero इंडिया 2019 कार्यक्रम के बाहर लगी भीषण आग, 100 गाड़ियां खाक

2020-04-25 0 Dailymotion

बेंगलुरू में आयोजित एयर शो Aero इंडिया 2019 के पास शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि Aero इंडिया 2019 एयर शो के पास स्थित कार पार्किंग में ये हादसा हुआ है. आग में 100 कार और बाइक की जलने की सूचना आ रही है.