आज देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले पूरी घाटी में धारा 144 में ढील दी गई थी. लेकिन उसके बाद एक बार फिर श्रीनगर में फिर धारा 144 लगा दी गई. पुलिस इलाके में घुम-घुमकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है. जो दुकानें खुली हैं उन दुकानदारों से भी पुलिसवाले दुकान बंद करने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां ज्यादातर इलाके में धारा 144 लगा दी गई.