¡Sorpréndeme!

Flood: मलप्पुरम में बाढ़ का कहर, देखिए ग्राउंड जीरो से हमारी रिपोर्ट

2020-04-25 1 Dailymotion

आपको दिखाएंगे देश के वो हिस्से जो बाढ़ की चपेट में आकर त्राहिमाम कर रहे हैं...बताएंगे देश की कितनी आबादी बाढ़ की चपेट में है..लेकिन पहले देखिए वो तस्वीरें जो बताएंगी सैलाब का ये सितम कितना विकट है सैलाब के इस सितम में आपको सबसे पहले केरल में आई तबाही की तस्वीरें दिखाते हैं...पिछले साल भी केरल में मॉनसून मुसीबत बनकर बरसा था...और अगर आसमान से बरसती आफत जल्द नहीं थमी तो इस साल भी केरल के हाल बेहाल हो सकते हैं