छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आश्रम की सहायिका के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आश्रम की अधीक्षिका और उसके पति ने यहां रह रही महिला सहायिका को घटीसटकर सामान और बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया. इस बीच पीड़ित महिला अपने साथ रहम के लिए गुहार लगाती रही.