¡Sorpréndeme!

छत्तीसगढ़: आश्रम की सहायिका से बदसलूकी, रहम की गुहार लगाती रही महिला

2020-04-24 27 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आश्रम की सहायिका के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आश्रम की अधीक्षिका और उसके पति ने यहां रह रही महिला सहायिका को घटीसटकर सामान और बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया. इस बीच पीड़ित महिला अपने साथ रहम के लिए गुहार लगाती रही.