¡Sorpréndeme!

Pakistan: मिमियाते पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील ठुकी, FATF ने दबाया 'टेंटुआ'

2020-04-24 4 Dailymotion

भारत को बर्बाद करने की धमकी देने वाले पाकिस्तान को अब अपने ही अस्तित्व के संकट से गंभीर रूप से दो-चार होना पड़ेगा. वजह यह है कि टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (FATF) की क्षेत्रीय इकाई एशिया पेसिफिक ग्रुप (APG) ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहने पर पाकिस्‍तान को काली सूची (Black List) में डाल दिया है. कभी गधे तो कभी भैंस बेंच कर पैसे जुटाने के प्रयासों में लगे वजीर-ए-आजम इमरान खान के लिए यह अब तक की सबसे बुरी खबर है. यह कदम आर्थिक तौर पर दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के लिए बर्बादी के संकेत की तरह है. अपने रोजमर्रा के खर्च तक जुटाने के लिए 'कटोरा' लेकर खड़े पाकिस्तान के लिए अब अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं और मित्र देशों से आर्थिक मदद हासिल करना दुश्वार कर देगा.