Uttar pradesh: कानपुर में मच्छरों के खिलाफ FIR, बेखौफ हुए मच्छर, थाने पहुंचे लोग
2020-04-24 8 Dailymotion
मच्छरों के खिलाफ पुलिस में शायद यह अपनी तरह की पहली शिकायत होगी, जिसमें दुकनदारों ने आरोप लगाया है, कि दोपहर होते ही मच्छरों की फौज जीना हराम कर देती है. मौका मिलते ही मच्छर काटकर भाग जाते हैं. मामला घाटमपुर के भीतरगांव इलाके के बिरहर गांव का है.