¡Sorpréndeme!

Lie Detector Test: क्या ऊं की ध्वनि से शांत हो जाता है बच्चा, वायरल हो रहा है वीडियो , देखिए क्या है इस दावे की हकीकत

2020-04-24 8 Dailymotion

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऊं  की ध्वनी सुनकर एक बच्चा रोते हुए शांत हो जाता है। बच्चे को रोता देखा पिता सारे जतन आजमा है, लेकिन बच्चा चुप नहीं होता। वहीं ऊं की ध्यवी सुन्ने के बाद वह बच्चा चुप हो जाता है।