¡Sorpréndeme!

Exclusive: पाक PM इमरान खान की पूर्व पत्नी ने कहा- दोनों देश के हालात वॉर लायक नहीं

2020-04-24 1 Dailymotion

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इमरान खान को लेकर कई राज खोले. रेहाम खान ने कहा कि इमरान खान सेना की कठपुतली बन गए हैं. युद्ध किसी भी मसले का हल नहीं है. इमरान सरकार की डिप्लोमेसी बहुत ही कमजोर है. रेहाम ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान युद्ध के लिेए जाता है तो फंडिंग उसे बाहर से मिलेगी. NEWS NATION से बातचीत में रेहाम खान ने और क्या कुछ कहा. देखें पूरा Interview.