¡Sorpréndeme!

महबूबा मुफ्ती के विवादित बोल, 'देशभक्‍ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा'

2020-04-24 0 Dailymotion

एयर इंडिया के फैसले पर पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूता मुफ्ती ने विवादास्‍पद टिप्‍पणी की है. महबूबा मुफ्ती ने टि्वटर पर कहा, मैं थोड़ी सरप्राइज हूं कि आम चुनाव सिर पर है, ऐसे में देश भक्‍ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है. महबूबा मुफ्ती एयर इंडिया के उस फरमान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें एयर इंडिया ने अपने सभी क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू के लिए नया फरमान जारी किया है. नए फरमान के तहत केबिन क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू को हर उड़ान की घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ 'जय हिंद' (Jai Hind) बोलना होगा.
पढ़े ख़बर : https://bit.ly/2IUGm8g