¡Sorpréndeme!

Jammu Blast: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

2020-04-24 1 Dailymotion

जम्मू के बस स्टैंड में सरकारी बस पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपी आतंकी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जम्मू के आईजी के मुताबिक आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने हमले के आरोपी आतंकी को नगरोटा चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम यासिर जावेद भट्ट. पुलिस के मुताबिक आरोपी आज ही कुलगाम से जम्मू आया था और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बता दें कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस बात की पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है. गौरतलब है कि जम्‍मू में बस स्‍टैंड के पास सरकारी बस में आज आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें एक की व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 33 लोग घायल हो गए. घटना करीब 12:15 बजे हुई. ब्‍लास्‍ट के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है.