पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है जिसमें हमारे कुछ जवान भी शहीद हुए हैं. ऐसे ही एक शहीद वीर जवान के परिजनों से मिलने जब देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून पहुंची तो उन्होंने शहीद की मां के पैर छू लिए..निर्मला सीतारमण के इस विनम्र श्रद्धांजलि से वहां के लोगों में उत्साह भर गया और उन्होंने भारत माता के जयघोष में खूब नारे लगाए.