¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh : क्या बीजेपी को सांसदों की हार का डर है?

2020-04-24 1 Dailymotion

2019 के लोकसभा चुनाव को साधने के लिए अलग-अलग पैतंरा आजमा रही है. एक-एक कदम फूंक-फूंक पर रख रही है. बीजेपी ने यूपी में 61 उम्मीदवारों की सूची जारी की है और कुल 12 सांसदों के टिकट काटे गए हैं. इन 12 सांसदों में बीजेपी के संस्थापक सदस्य और सबसे वरिष्ट नेताओं में से एक मुरली मनोहर जोशी का नाम है भी शामिल है. जबकि चार सांसदों सीटों को बदला गया है. बीजेपी की इस तिकड़म बाजी को क्या समझा जाए ? देखिए VIDEO