¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh : क्या प्रियंका के काशी दौरें से कांग्रेस की तस्वीर बदलेगी ?

2020-04-24 2 Dailymotion

प्रियंका गांधी अपनी आखिरी पड़ाव काशी पहुंच चुकी हैं. प्रयागराज शुरु हुई उनकी गंगा यात्रा काशी में जाकर सम्पन्न होगी. इस दौरान प्रियंका बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी की. और महिलाओं और केवट समाज के साथ सीधा संवाद भी करेगी. प्रियंका के काशी दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. और सुनहरे दिन आने का सपना देख रहे है. तो क्या प्रियंका के काशी दौरें से कांग्रेस की तस्वीर बदलेगी ? देखिए VIDEO