¡Sorpréndeme!

22 की उम्र में शहीद हुए कैप्टन कुंडू, 6 दिन बाद था जन्मदिन

2020-04-24 1 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाक की नापाक हरकत जारी है। एलओसी पर सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान ने कल भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें 22 साल के आर्मी कैप्टन कपिल कुंडू शहीद समेत तीन जवान शहीद हो गए।
कैप्टन कुंडू का चार दिन पहले ही प्रमोशन हुआ था और 6 दिनों के बाद उनका जन्मदिन भी था। कैप्टन कुंडू के शहीद होने के बाद उनकी मां ने कहा उनके इकलौते बेटे पर देशभक्ति का जुनून सवार था और वह देश के लिए कुछ भी करने को तैयार था।
गौरतलब है कि कैप्टन कुंडू का 10 फरवरी को 23 वां जन्मदिन था जिसे परिवार वाले मनाने की तैयारी कर रहे थे।