¡Sorpréndeme!

J&K राज्यपाल ने कहा, विधायकों की खरीद-फरोख्‍त की खबरों के बीच किया विधानसभा भंग

2020-04-24 0 Dailymotion

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा भंग होने के बाद गुरुवार को राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्यपाल के रूप में ज्‍वाइन करने के साथ ही मैं राज्‍य में जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्‍त की मदद से सरकार बनाने के पक्ष में नहीं था. मैं चाहता हूं कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव हों और चुनी हुई नई सरकार सरकार बनाए. उन्‍होंने कहा, मैं राज्‍य में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त नहीं चाहता था. लगातार इस तरह की खबरें आ रही थीं. नई सरकार बनवाकर मैं राज्‍य में किसी तरह की अस्‍थिरता नहीं चाहता था.