¡Sorpréndeme!

दिल्ली: दर्जी ने फैशन डिजाइनर और नौकर को मौत के घाट उतारा

2020-04-24 9 Dailymotion

दिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में एक 53 साल की फैशन डिजाइनर और उसके नौकर के शव घर में पाया गया है. शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके 50 वर्षीय नौकर बहादुर के रूप में की गई है.