प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के एक दिन पहले गुरुवार को दंतेवाड़ा में नक्सिलयों ने बड़ा हमला कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है. गुरुवार को नक्सलियों ने CISF जवानों से भरी एक बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 5 लोग मारे गए हैं. इसमें ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर और एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई.