पोकरण कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शिव अराधना की. जिसकी सोशल मीडिया में हो रही है जमकर सराहना.प्रदेश की सबसे हॉट सीट पोकरण में भाजपा के गढ़ को ढहाने के बाद मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाले सालेह मोहम्मद का जैसलमेर व पोकरण की धरा पर गर्मजोषी से स्वागत सत्कार जारी है। वहीं केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद देश व प्रदेश में अमन, चैन व खुषहाली की दुआ के लिए मंदिरों में भी अरदास कर रहे हैं।