¡Sorpréndeme!

सिडनी से न्यूज नेशन की खास रिपोर्ट, हैरिस पार्क में बसता है मिनी इंडिया

2020-04-24 7 Dailymotion

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रच लिया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक मिनी हिंदुस्तान भी बसता है. जी हां, सिडनी के हैरिस पार्क में आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप ऑस्ट्रेलिया में हैं. इस जगह पर बाजार में खान-पान से लेकर पहनावे की चीजें भी भारतीय के पसंद की मिलती हैं. देखिए सिडनी पर ये खास रिपोर्ट.