¡Sorpréndeme!

एक मगरमच्‍छ के मरने पर पूरे गांव वालों की आंखों में आंसू, जानें ऐसा क्‍या था उसमें

2020-04-24 19 Dailymotion

अगर किसी तालाब या नदी में आपका सामना मगरमच्‍छ से हो जाए तो आपको अपने सामने साक्षात मौत नजर आएगी. सामने मुंह फाड़े खड़ी मौत को देखकर अच्‍छे-अच्‍छे के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन क्‍या कोई मगरमच्‍छ पूरे गांव के लिए इतना प्‍यारा हो सकता है जिसके मरने पर क्‍या बूढ़ा, क्‍या जवान, बच्‍चे या महिलाएं, जिनकी आंख नम न हुई हो.