¡Sorpréndeme!

Himachal Pradesh Opinion Poll 2019: मोदी मैजिक अब भी बरकरार, PM के लिए राहुल दूसरी पसंद

2020-04-24 19 Dailymotion

'न्यूज नेशन' कर रहा देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद ओपिनियन पोल (Opinion poll) और हिमाचल प्रदेश की जनता का मूड जाना. ओपिनियन पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं वो जहां एक तरफ बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आया वहीं कांग्रेस भी कांटे की टक्कर में है. जनता के मुद्दों को समझने की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के वोटों में ज्यादा फासला नहीं है. 43 प्रतिशत लोग समझते है कि बीजेपी जनता के मुद्दों को समझ सकती है जबकि 38 प्रतिशत ने कांग्रेस पर विश्वास जताया.