¡Sorpréndeme!

बच्‍चे के पेट के आर पार हो गई लकड़ी

2020-04-24 8 Dailymotion

बड़वानी के पाटी विकासखंड के ग्राम बुदी पटेल फलिया में छोटी बहन के लिए बेर तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बच्‍चा असंतुलित होकर गिर गया. पेड़ से गिरने के बाद एक सूखी टहनी बच्‍चे के पेट के आरपार हो गई. खून से लथपथ 8 साल के उस मासूम की हिम्‍मत तो देखिए. वह 500 मीटर दूर स्थित अपने घर पहुंचा.