कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुआई में आयोजित रैली में विपक्षी दलों ने एक साथ मोदी सरकार पर हमला बोला. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना की और कहा कि 2019 में बीजेपी को सत्ता से हटाना हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस विपक्ष की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनविरोधी रैली है. विपक्षी दलों की एकजुटता और लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में देखिए आज का बहस 'सबसे बड़ा मुद्दा'.