कुंभ मेले में भी राम मंदिर का मुद्दा जोरों पर है. मेले में सेक्टर-14 विहिप के शिविर के बाहर राम मंदिर का मॉडल बना हुआ है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे है. बता दें कि साधुओं का एक समूह अयोध्या में भव्य राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए प्रतिदिन 33,000 दीये जला रहा है। साधुओं का कहना है कि वे इस माह 11 लाख दीये जलाएंगे और राम मंदिर के तत्काल निर्माण के लिए प्रार्थना करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी.