SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कई दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। राज्य में हिंसा के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भिंड समेत सभी संवेदनशील ज़िलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जगह-जगह सेना की तैनाती की गई है।