दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल LNJP ने अपने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए आयरन मैन रखे है। डॉक्टरों की पिटाई के बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है। अस्पताल के एमडी, डॉक्टर जे सी पेस्से ने न्यूज नेशन से बातचीत के दौरान कहा कि तीमारदारों ने डॉक्टरों को इतना मारा कि एक डॉक्टर की नाक की हड्डी टूट गई थी। इसी के चलते लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल प्रशासन ने सरकार से बाउंसर तैनात करने की मांग की थी। अस्पताल में तैनात बाउंसर को देख मरीज और तीमारदार हैरान है। देखें न्यूज नेशन की खास रिपोर्ट।