मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र परिवहन मंभी नितिन गडकरी(nitin gadkari) नें कहा कि लोग सुनहरे सपने दिखाने वाले नेताओं को पसंद तो करते हैं लेकिन जब सपने पूरे नहीं होते तो जनता उनकी पीठाई भी करती है. नीतिन गडगरी के इस बयान के बाद पूरा हाल ठहाकों गुंज उठा. देखिए VIDEO