¡Sorpréndeme!

न्यूज नेशन की कावेरी यात्रा, मैसूर में बीजेपी कमज़ोर

2020-04-24 0 Dailymotion

कर्नाटक चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस अपना दम-ख़म दिखने के लिए तैयार है। इससे पहले न्यूज नेशन कावेरी यात्रा पर निकला। सिद्धरमैया के गृह जिले मैसूर में बीजेपी कमज़ोर दिखी वहीं कांग्रेस मज़बूत दिखी। देखें न्यूज नेशन की खास रिपोर्ट कावेरी यात्रा।