¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड: बादल फटने से कई जगहों पर घर बहे, राहत कार्य जारी

2020-04-24 2 Dailymotion

उत्तराखंड के चमौली जिले में बादल फटने से कई जगहों पर घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। रतगांव, दुर्गाकुंड और कई जगहों पर घर और दुकाने सीधे बह गए। इस प्राकृतिक आपदा के बाद सोमवार सुबह से राहत बचाव कार्य जारी है।