छत्तीसगढ़ में स्थित मंढीपखोल गुफा को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी गुफा कहा जाता है। इस गुफा से कई रहस्य जुड़े है। संकरी गुफा में शिव के शिवलिंग तक पहुंचना काफी मुश्किल है। इस गुफा में सुरंगों का जाल है। न्यूज नेशन के खास प्रोग्राम रहस्य में देखें मंढीपखोल गुफा की पहेली।