अमेरिका के कंसास शहर में शनिवार को हुई गोलीबारी में एक 26 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था।कंसास शहर के यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी में पढाई करने वाले मृतक छात्र की पहचान शरत कप्पू के रूप में हुई।