¡Sorpréndeme!

Rajnath LIVE: देखिए फ्रांस में राजनाथ सिंह ने कैसे बढ़ाई देश की शान

2020-04-24 2 Dailymotion

आज एक तरफ पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मना रहा है और दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में उस 'अस्त्र' को रिसिव करने गए हैं जिसके आने से भारत के दुश्मन डर के कांपेंगे. राजनाथ सिंह (Rajnath singh) फ्रांसीसी लड़ाकू विमान 'राफेल' (Rafale) को रिसिव करने गए हैं. इतना ही नहीं आज वायुसेना अपना 87वां 'वायुसेना दिवस' भी मना रहा है.