आज यानी 6 अक्टूबर को नवरात्रि का आंठवा दिन यानी अष्टमी है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. दुर्गा मां के आंठवे स्वरूप देवी महागौरी को साबूदाना अर्पित किया जाता है. ये अन्न-धन को देने वाली हैं. वैसे इन्हें नारियल भी पसंद है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए इन्हें नारियल का भोग लगाया जाता है. देखिए कैसे लोग मना रहे हैं नवरात्र का त्योहार.