पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक PTI 113, PML(N) 64, PPP 43 सीटों पर आगे चल रही है। कुल 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं। PML(N) के शहबाज शरीफ, PPP के बिलावल भुट्टो, MMA के फजल उर रहमान, जमात ए इस्लामी के सिराज उल हक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं।