नवी मुंबई पर कैटरपिलर से बढ़ी मुसीबत, नगर निगम और वन विभाग के छूटे पसीन
2020-04-24 1 Dailymotion
नवी मुंबई से कैटरपिलर से मुसीबतें बढ़ गई है, जिससे निपटने में नगर निगम और वन विभाग के भी पसीन छूट रहे है. दरअसल, यहां के पेड़ों पर लटके केटरपिलर वहां आने-जानें लोगों पर गिर रहे है, जिसके कारण लोगों में खुजली की शिकायत हो रही है.