¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh: नक्सलियों से हैं कवासी लखमा के संबंध- कंवर

2020-04-24 4 Dailymotion

जिले के कुआकोंडा का अरनपुर- जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों नें फिर से आतंक मचा रखा है. नक्सलवाद की राजधानी कहे जाने वाले इस एरिया से दो इंजीनियर और एक कंट्रक्शन कम्पनी के मुंशी का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. दोनों इंजीनियर पीएमजीएसवाय के अरुण मरावी और टेक्निकल इंजीनियर मोहन बघेल हैं. इनके साथ गुप्ता कंट्रक्शन कंपनी के मुंशी का भी अपहरण किए जाने की खबर आ रही है.