¡Sorpréndeme!

Karwa Chauth 2019: हर दिन मिलेगा करवा चौथ जैसा प्यार, बस इन बातों का रखें ध्यान, करें ये छोटा सा काम

2020-04-24 157 Dailymotion

लोगों के जीवन में प्यार का होना बहुत जरूरी होता है. एक उम्र के बाद जब दो युगलों के बीच प्यार होता है. प्यार जब परवान चढ़ता है तो शादी तक की मंजिल तय करता है. वर्तमान समय में लव मैरिज आम हो गई है. हालांकि अरेज मैरिज भी खूब हो रही है. शादी होने के बाद रिश्ते में प्यार बना रहना चाहिए. लेकिन अब इसका अभाव देखा जा रहा है. शादी से पहले दोनों जोड़ी में काफी प्यार होता है. लेकिन शादी के बाद धीरे-धीरे प्यार खत्म होने लगता है. ऐसा क्यों होता है इसके कई कारण हो सकते हैं.