¡Sorpréndeme!

Madhya pradesh: देश भर में राम नवमी की धूम, देखें भोपाल के मंदिरों की तस्वीरें

2020-04-24 1 Dailymotion

नवमी यानी 7 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को नवमी तिथि है और इस दिन सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति होती है. देवी सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की उपासना से अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व जैसी सभी 8 प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है. इस दिन माता सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा करने से भक्त के लिए सृष्टि में कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाता है और उसमें ब्रह्माण्ड विजय करने की शक्ति आ जाती है.