सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवादित जमीन पर फैसले से पहले राम जन्म भूमि अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 10 दिसंबर तक अयोध्या में धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुुए चप्पे चप्पे पर पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है. साथ ही 30 नवंबर तक अफसरों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है. पैदल मार्च कर पुलिस अधिकारी सुरक्षा इंतजामों पर पैनी नजर रखेंगे.