चुनावी चौक में आज देखिए कैसे राष्ट्रवाद से बीजेपी को किस तरह फायदा मिल सकता है. उपचुनाव पर भी किस तरह से छाया 370 का मुद्दा या फिर स्थानीय मुद्दे ही इस बार भी चुनाव पर रहेंगे हावी. उपचुनाव में किस तरह मंत्री गण अपनी सीटों के लिए वोटरों को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. देखिए अलीगढ़ के इगलास से खास चुनावी चौक की ये रिपोर्ट.