¡Sorpréndeme!

Delhi Odd Even: ऑ़ड- इवन की प्लानिंग तय, नियम तोड़ने पर भरना होगा 4 हजार का जुर्माना

2020-04-24 175 Dailymotion

दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवन स्कीन लागू होने जा रही है. 4 नवंबर से ऑड इवन स्कीम लागू होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कौन सी गाड़ी को रियायत दी है और कौन सी नहीं. ऑड इवन स्कीम में दो व्हीलर वालों को छूट दी गई है. रविवार को ऑड इवन लागू नही होगा. वहीं CNG, दूसरे राज्य की गाड़ियों को छूट नहीं मिलेगी. दिल्ली सरकार ने इस बार ऑड इवन पर नियम कड़े कर दिए है. नियम तोड़ने वालों को 4 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.